Skip to main content

एडवेंचर का लेना है मजा तो यहां आइएं जहां आपका पैसा होगा पूरी तरह वसूल

अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप बेहद ही खूबसूरत टाइम इस्पेंड करने के साथ-साथ एडवेंचर का लुफ्त भी उठा सकें तो फिर ये जगहें आपके ही के लिए हैं। आप इन 6 जगहों में से किसी भी एक जगह को अपनी ट्रिप के लिए चुन सकती हैं। 
हम इंडिया की उन डेस्टिनेशन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी फैमली या फिर फ्रेंड्स के साथ बेस्ट टाइम तो इस्पेंड कर पाएंगी और साथ ही एडवेंचर्स का मजा आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देगा। अगर देसी अंदाज में कहा जाएं तो पूरी तरह पैसा वसूल ट्रिप होगा। 
तो चलिए आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप एडवेंचर ट्रिप प्लान कर सकती हैं। 

लद्धाख

ladakh adventure places
जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्वी भाग स्थित लद्दाख का नजारा अन्य जगहों से बहुत अलग है। यहां शायद ही बारिश कभी होती होगी। यहां आपको पेड़-पौधों के बदले सिर्फ दूर तक बर्फ से ढके पहाड़ नज़र आएंगे। लद्दाख एडवेंचर ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां आपको बाइकर्स के कई ग्रुप तो कहीं सोलो ट्रेवल करते हुए लोग भी मिल जाएंगे। लद्धाख खूबसूरती और एडवेंचर का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। यहां पर एडवेंचर की एक अलग ही दुनिया है। यहां आप तीरंदाजी, जीप सफारी, माउंटेन बाइकिंग, ऊंट सफारी का मजा ले सकती हैं। 

गुलमर्ग

gulmarg adventure places
गुलमर्ग इस धरती पर जन्नत से कम नहीं है। यहां बर्फीली पहाड़ियों का नजारा बेहद ही खूबसूरत है और यहां एडवेंचर ट्रिप का अपना ही अलग मजा है। हालांकि यहां आपको मौसम जरूर कपकपाने वाला मिलेगा लेकिन यहां के एडवेंचर्स आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे। गुलमर्ग का मतलब फूलों का वन, इन सुंदर वादियों में आप बर्फ से घिरी पहाड़ियों का आनंद उठाने के साथ-साथ के अल्फा थर झील पर ट्रैकिंग भी कर सकती हैं और यहां विश्व का सबसे उंचा गोल्फ कोर्स बना हुआ है। 

शिमला

shimla adventure places
यह राजधानी शहर होने के साथ साथ पर्यटन के लिहाज से देश में सबसे मशहूर जगह है। ब्रिटिश काल से ही शिमला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन रहा है। कई पुरानी इमारतें शानदार ब्रिटिश वास्तुकला की याद दिलाती हैं और आज के इस आधुनिक शहर को पुराना फ्लेवर भी देती हैं। शिमला एडवेंचर के लिए मस्त जगह है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग के साथ-साथ बोंटिग को भी एंजॉय कर सकती हैं। 

मेहरानगढ़

jodhpur adventure places
जोधपुर शहर जिसे राजस्थान की सूर्यनगरी भी कहा जाता है, इस शहर में ऐसा बहुत कुछ हैं जिसे आप एक बार देखने के बाद बार-बार देखना चाहते हैं लेकिन अगर इस शहर के गौरव की बात करें तो उस किले की सुंदरता के चर्चे देश में ही नहीं विदेश में भी गुंजते हैं। जोधपुर शहर की शान कहा गया है यहां के मेहरानगढ़ किले को। मेहरानगढ़ किला मोती महल, फूल महल, शीश महल और झांकी महल जैसे सुंदर महलों के लिए जाना जाता है। यहां आप डर्ट बाइकिंग, ऊंट की सवारी और पहाड़ों पर घूम सकती हैं। इस जगह पर ना सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी टूरिस्ट्स आते हैं। 

ऋषिकेश 

rishikesh adventure places
ऋषिकेश उतराखंड का सबसे खूबसूरत शहर है। एडवेंचर के प्रेमियों के लिए यहां कई रोमांच से भरी चीजें हैं। रीवर राफ्टिंग, बंजी जंपिग,फ्लाइंग फॉक्स,माउनटेन बाइकिंग, बीच वॉलीबाल, वाटरफॉल ट्रेकिंग के साथ और भी बहुत कुछ यहां है जो आपकी एडवेंचर ट्रिप को यादगार बना सकता है। 

औली लेक 

olelake adventure places
उत्तराखंड में एडवेंचर क अमजा लेना है तो औली लेक जाने का मन बनाया जा सकता है। यह जगह पूरे वर्ल्ड में स्कीइंग के लिए फेमस है।

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

अखरोट खाएं और अस्‍थमा से छुटकारा पाएं

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश