अब नहीं होगी ऑफिस जाने में देर, पांच मिनट में करें मेकअप
कई बार ऐसा होता है कि हमलोग या तो सुबह लेट में ऑफिस पहुंचते हैं या फिर ऐसे ही सोकर उठकर ऑफिस पहुंच जाते हैं। मेरे साथ तो ऐसा ही होता है। पहले मैं बिना तैयार हुए ऐसे ही ऑफिस आती थी तो रोज सुबह नौ बजे ही ऑफिस पहुंच जाती थी। लेकिन अब तैयार होकर ऑफिस आती हूं तो रोज लेट हो जाती हूं। पिछले महीने में तो मेरे बारह दिन के हाफ डेज़ लग गए थे। ऐसा रोज ऑफिस के लिए तैयार होने के कारण होता था। ऐसे में क्या किया जाए? ऐसे में ये 5 मिनट्स ट्रिक ट्राय करें। इस ट्रिक से आप पांच मिनट में ही ऑफिस जाने के लिए तैयार हो जाएंगी। रात में कर लें तैयारी ऑफिस जाने की तैयारी सुबह ही कर लें। इससे आपको सुबह हड़बड़ी नहीं होगी। जैसे कि रात को सोने से पहले अपने बालों में ड्राय शैम्पू लगा लें। सोते समय जब आप इधर-उधर हिलेंगी, तब शैम्पू आपके बालों में अच्छे से मिल जाएगा और आपके ड्राय बाल सॉफ्ट हो जाएंगे। इससे आपको सुबह केवल बाल धोने की और उसे सेट करने की जरूरत होगी। इससे एक फायदा होता है कि सुबह शैम्पू करने से ज्यादा रात को किए गए शैम्पू से आपके बालों को काफ़ी वॉल्यूम मिल जाता...