Skip to main content

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स


अगर आपका दिल स्वस्थ रहे तो आपकी overall हेल्थ अच्छी रहती है और इसमें अहम रोल अदा करती है आपकी डाइट। अच्छी बात ये है कि अगर आप हेल्दी डाइट ले रही हैं तो आपका दिल स्वस्थ रहने के साथ-साथ आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है। प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी एंड न्युट्रिशन प्रोग्राम में डायटीशियन जूली जुंपानो का मानना है कि कुछ खास तरह के फूड आइटम्स अपनाकर आप कार्डियोवेस्कुलर डिजीज का खतरा कम कर सकती हैं। डॉ. जुंपानो का सुझाव है कि फूड आइटम्स को उनकी नेचुरल फॉर्म में खाया जाए तो उनका असर ज्यादा होता है। इसमें fish, whole grains, vegetables और fruits भी शामिल हैं। डॉ. जुंपानो ने इन फूड आइटम्स के बारे में बताया है, जिनसे healthy meals और snacks तैयार किए जा सकते हैं।

1. सालमन

healthy diet inside
ऐसी फिश का सेवन करें जो ओमेगा 3 फैडी एसिड्स में high हैं, जैसे कि salmon, tuna, mackerel, herring और trout.ओमेगा 3 फैडी एसिड्स   arrhythmia( इररेगुलर हार्ट बीट की समस्या ) और  atherosclerosis ( आर्ट्रीज के भीतर जम जाने वाला प्लाक) का जोखिम कम करने के लिए जानी जाती हैं। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का सुझाव है कि हफ्ते में कम से कम दो बार फैटी फिश का सेवन जरूर करना चाहिए। 

2. ओटमील 

इसमें सॉल्युबल फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे कोलेस्ट्रॉल में कमी आती है। यह डाइजेस्टिव ट्रेक्ट में स्पंज की तरह काम करता है और कोलेस्ट्रॉस को सोख लेता है। इससे कोलेस्ट्रॉल के bloodstream में शामिल होने की आशंका नहीं रहती।

3. ब्लूबेरीज

सिर्फ ब्लूबेरीज ही नहीं बल्कि दूसरी बेरी भी दिल के लिए बहुत अच्छी हैं। एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि 25 से 42 के बीच की जिन महिलाओं ने हफ्तों में तीन बार ब्लू बेरीज और स्ट्रॉबेरी का सेवन किया, उनमें हार्ट अटैक होने के आसार 32 फीसदी तक घट गए। बेरीज में anthocyanins, flavonoids जैसे तत्व होते हैं, जो एंटीऑक्सिडेंट का काम करते हैं और ब्लड प्रेशर में कमी लाते हैं। 

4. डार्क चॉकलेट्स

healthy diet inside
कई अध्ययनों में यह बात पाई गई है कि डार्क चॉकलेट खाना दिल के लिए अच्छा होता है। इससे non fatal heart attack और स्ट्रोक में कमी आती है। यह बात सिर्फ डार्क चॉकलेट पर ही लागू होती है यानी ऐसी चॉकलेट, जिसमें 60-70 फीसदी कोकोआ होता है। डार्क चॉकलेट्स में फ्लेवेनॉएड्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर, क्लॉटिंग और इन्फ्लेमेशन में कमी लाते हैं।

5. खट्टे फल

healthy diet inside
जो महिलाएं अंगूर और संतरे जैसे ज्यादा खट्टे फलों का सेवन करती हैं, उन्हें इनसे मिलने वाले flavanoids से ischemic stroke का खतरा 26 फीसदी तक कम हो जाता है। खट्टे फलों में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में होता है, जो हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने वाला माना गया है। 
 
 http://www.narayantransport.com/packers-movers-noida.html

  • Saudamini Pandey
  • Her Zindagi Editorial

Comments

Popular posts from this blog

सावन में शिवलिंग में जरूर चढ़ाएं शिव जी को प्रिय ये 5 पत्ते जो आपको भी बनाते हैं हेल्‍दी

फास्‍ट फूड ने आपके पेट की बजा दी है बैंड तो इस तरह खाएं अदरक और सौंफ