Skip to main content

अब नहीं होगी ऑफिस जाने में देर, पांच मिनट में करें मेकअप


कई बार ऐसा होता है कि हमलोग या तो सुबह लेट में ऑफिस पहुंचते हैं या फिर ऐसे ही सोकर उठकर ऑफिस पहुंच जाते हैं। मेरे साथ तो ऐसा ही होता है। पहले मैं बिना तैयार हुए ऐसे ही ऑफिस आती थी तो रोज सुबह नौ बजे ही ऑफिस पहुंच जाती थी। लेकिन अब तैयार होकर ऑफिस आती हूं तो रोज लेट हो जाती हूं। पिछले महीने में तो मेरे बारह दिन के हाफ डेज़ लग गए थे। ऐसा रोज ऑफिस के लिए तैयार होने के कारण होता था। 
ऐसे में क्या किया जाए? 
ऐसे में ये 5 मिनट्स ट्रिक ट्राय करें। इस ट्रिक से आप पांच मिनट में ही ऑफिस जाने के लिए तैयार हो जाएंगी। 

रात में कर लें तैयारी

ऑफिस जाने की तैयारी सुबह ही कर लें। इससे आपको सुबह हड़बड़ी नहीं होगी। जैसे कि रात को सोने से पहले अपने बालों में ड्राय शैम्पू लगा लें। सोते समय जब आप इधर-उधर हिलेंगी, तब शैम्पू आपके बालों में अच्छे से मिल जाएगा और आपके ड्राय बाल सॉफ्ट हो जाएंगे। इससे आपको सुबह केवल बाल धोने की और उसे सेट करने की जरूरत होगी। 
इससे एक फायदा होता है कि सुबह शैम्पू करने से ज्यादा रात को किए गए शैम्पू से आपके बालों को काफ़ी वॉल्यूम मिल जाता है। 

आइब्रोज़ को करें सेट

ऑफिस जाने से पहले आइब्रोज़ को सेट जरूर करेँ। आइब्रोज़ आपकी पर्सनेलिटी को निखारने में सबसे ज्यादा अहमियत रखती है। इसलिए ऑफिस जाने से पहले एक बार आइब्रोज़ को ब्रश से सेट कर लें। परफ़ेक्ट शेपवाली आइब्रोज़ से चेहरे की रौनक बढ़ती है।
office makeu  minutes trick inside

यूज़ करेंं आइब्रोज़ पेंसिल

आइब्रोज़ को सेट करने के साथ ही उसे पेंसिल से डार्क कर लें। वैसे तो आइब्रोज़ के नैचुरल शेप काफ़ी आकर्षक लगते हैं, लेकिन आइब्रोज़ को थोड़ा-सा फैलाकर उसे और डार्क करने से उनकी ख़ूबसूरती बढ़ जाती है। 
लेकिन जब आप आइब्रोज़ को डार्क कर रही हों तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि वह ज़्यादा डार् ना हो जाएं। क्योंकि ज्यादा डार्क आइब्रोज़ आपको बनावटी लुक देती हैं।

मस्कारा लगाएं

इसके साथ ही मस्कारा का एक कोट लगा लें। मस्कारा से पलकें भारी हो जाती हैं और वह आपको पूरे दिन फ्रेश लुक भी देती है। 
office makeu  minutes trick inside

आइब्रोज़ के ऊपर और ‌नीचे कंसीलर लगा लें

आइब्रोज़ के ऊपर और ‌नीचे की जगह में ग्लो लाने के लिए कंसीलर का इ्सतेमाल करें। ऐसा वे महिलाएं तो जरूर कर सकती हैं जिनकी आईब्रोज़ पतली हैं। क्योंकि पतली आइब्रोज़ के ऊपर और ‌नीचे बहुत सारी जगह बाकी रह जाती है जो कि दिखने में अजीब लगती है। इस अजीब सी लगने वाली जगह को सही करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इससे आइब्रोज़ को सही आकार मिलेगा और कंसीरलर लगाने से उनमें चमक भी आएगी। यह तरीक़ा आपको आकर्षक लुक देगा। 

गालों को करें ब्लश

गालों में चमक लाने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें। इसके लिए प्लीज़ हमेशा ब्रान्ज़र या कॉन्टूर यूज़ ना करें। आप सामान्य तरीकों से भी गालों में ग्लो ला सकती हैं। रेड लिपस्टिक को उंगलियों में लेकर गालों में लगाकर रब कर लें और फिर थोड़ा सा ऊपर से कंसीलर लगाकर मिक्स कर लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा। 
तो इन बातों का ध्यान रखें और ऑफिस के लिए पांच मिनट्स में तैयार हो जाएं। 


Comments

Popular posts from this blog

सावन में शिवलिंग में जरूर चढ़ाएं शिव जी को प्रिय ये 5 पत्ते जो आपको भी बनाते हैं हेल्‍दी

फास्‍ट फूड ने आपके पेट की बजा दी है बैंड तो इस तरह खाएं अदरक और सौंफ

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स