Skip to main content

आपकी गर्मी की छुट्टियों को एक्साइटेड बनाने वाला है IRCTC, पेश कर रहा है नीलगिरी माउंटेन तक का पैकेज


पर्वतीय रेलों में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने यह आकर्षक पैकेज शुरू किया है। यह आकर्षक पैकेज आईआरसीटीसी ने हाल ही में नीलगिरि के पर्वतों के लिए शुरू की है।  नीलगिरि माउंटेन रेलवे 1,000 मीमी लंबी रेलवे लाइन है जो तमिलनाडु में स्थित है। इस रेलवे लाइन को ब्रिटिशर्श ने 1908 में बनाई थी। यह ही इंडिया में केवल एक रैक रेलवे है जो पर्वतों के बीच से गुजरते हुए यात्रियों को हरी वादियों के दर्शन कराता है।

क्या है नीलगिरि पर्वत ? 

भारत के दक्षिणी भाग में स्थित नीलगिरि एक पर्वतमाला है जो तमिलनाडु में स्थित है। यह पर्वतमाला पश्चिमी घाट की श्रृंखला का हिस्सा है। इस क्षेत्र में ऐसे बहुत सारे पर्वतीय स्थल हैं जो इसे एक आकर्षक पर्यटन केंद्र बनाते हैं। जिसके कारण ब्रिटिशर्श का भी ध्यान इनकी तरफ गया और ब्रिटिशर्श इन पर्वतों का इस्तेमाल अपनी गर्मी छुट्टियां मनाने के लिए करते थे। नीलगिरि पर्वत श्रृंखला तमिलनाडु से शुरू जरूर होती है लेकिन इसका कुछ हिस्सा कर्नाटक और केरल में भी है। 
नीलगिरि का इतिहास 11वीं और 12वीं शताब्दी से शुरु होता है। इसका सर्वप्रथम उल्लेख शिलप्‍पदिकारम में मिलता है। नीलगिरि उन सभी शासक वंशों का हिस्सा रहा जिन्होंने दक्षिण भारत पर शासन किया।
तो अगर आप इस  गर्मी अपने बच्चों या फैमिली के साथ साउथ जाने या किसी पर्वत पर जाने का प्रोग्राम बना रही हैं तो नीलगिरि पर्वतमाला आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनी रहेगी। अब तो आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक आकर्षक पैकेज शुरू किया है। 
irctc offer this four packege inside

शुरू किया है चार पैकेज

समय-समय पर आईआरसीटीसी टूरिज़्म पैकेज निकालते रहती है। इस बार आईआरसीटीसी ने नीलगिरि की पहाड़ियों की सुंदरता को निहारने के लिए चार डिफरेंट पैकेजेस शुरू किए हैं। इन चार पैकेज में नीलगिरि पहाड़ियों से कुन्नूर, ऊटी और ऊटी मदुमलई तक का रेलवे सफर शामिल है। 

नीलगिरि पहाड़ियों से कुन्नूर तक का सफर: 

पहले दिन के सफर की शुरुआत मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से शुरू होती है जो कुन्नूर पर जाकर समाप्त होती है। इस एक दिन के सफर का खर्च 2,200 रुपये है। नीलगिरि के पहाड़ियों पर मीटर-गॉज सिंगल ट्रैक बना हुआ है। रेल हर शनिवार को मेट्टुपालयम से रवाना होती है।  
irctc offer this four packege inside

नीलगिरि पहाड़ियों से ऊटी तक का सफर 

यह पैकेज दो दिन और एक रात का सफर तय करती है। इसमें नीलगिरि पहाड़ियों से कुन्नूर तक रेल से यात्रा की जाएगी फिर बाय रोड ऊटी जाया जाएगा। इस सफर की शुरुआत सुबह 9.10 बजे मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से शुरू होती है। अगर आप इस सफर के लिए एक सिंगल कमरा बुक कराती हैं तो आपको 9,700 रुपये का खर्च आएगा। वहीं दो जन के लिए  5,500 रुपये और तीन जन के लिए 4,400 रुपये का खर्च आएगा।
तो फिर देर किस बात की है... अपने गर्ल गैंग के साथ निकलिए इस सफर में। 

नीलगिरि पहाड़ियों से ऊटी तक का चार दिन का सफर

यह चार दिन का सफर है जो चेन्नई से शुरू होती है। दो लोगों के लिए इस पैकेज का खर्चा 8,000 रुपये और तीन लोगों के लिए  6,100 रुपये का खर्चा पड़ेगा।  

नीलगिरि पहाड़ियों से ऊटी मदुमलई तक का का सफर

यह पांच दिन का सफर है जो ऊटी मदुमलई में जाकर खत्म होता है। हर गुरुवार को रात 11.05 बजे ट्रेन मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से निकलती है और पांच दिन के साफ को तय कर आपको ऊटी मदुमलई पहुंचाती है। दो लोगों के लिए इसका खर्च 10,250 रुपये पड़ेगा वहीं तीन लोगों के लिए 8,050 रुपये का खर्च आएगा। 
तो फिर देर किस बात की है... आईआरसीटी के इस पैकेज को आज ही बुक कराएं निकले हरी वादियों के सफर पर। 
 

Comments

Popular posts from this blog

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स