Skip to main content

नेचुरल डिलीवरी में देरी हो तो इंतजार करने से बेहतर है आर्टिफिशियल पेन के जरिए डिलीवरी


अगर आप प्रेगनेंट हैं तो लेबर पेन के बारे में सोच-सोचकर आपको थोड़ी चिंता जरूर होती होगी। लेबर पेन का समय बेहद तकलीफ भरा होता है लेकिन ये पेन आपकी डिलीवरी के वक्त का एक बड़ा संकेत देते हैं। ये पेन अगर समय रहते ना आएं तो कॉम्प्लिकेशन बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में आर्टिफिशियल पेन के जरिए कराई जाने वाली डिलीवरी कही ज्यादा कारगर मानी जाती है। साउथ फ्लोरिडा में हुई एक रिसर्च के अनुसार पहली बार मां बनी महिलाएं, जिनको 39वें हफ्ते में लेबर पेन इन्यूस किया गया, में सिजेरियन डिलीवरी का जोखिम कम हो गया और उन महिलाओं के मुकाबले कॉम्प्लिकेशन होने की आशंका कम हो गई, जिन्हें आर्टीफिशियल पेन 41वें हफ्ते में दिया गया। 
INSIDE
ऑब्स्टीट्रीशियन्स आमतौर पर आर्टिफिशियल पेन इन्ड्यूस करने के लिए तब रिकमेंड करती हैं जब डिलीवरी में देरी होती है और प्लेसेंटा से बच्चे को जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलने में ज्यादा मुश्किल होने लगती है। ऐसे समय में अगर डिलीवरी में ज्यादा देती होती है तो गर्भ में ही बच्चे की मौत होने और मां के लिए जोखिम बढ़ने की आशंका होती है। 
 pregnany pain INSIDE
इस बारे में काफी अनिश्चितता जताई जाती रही है कि 39वें हफ्ते के बाद क्या होगा। इसीलिए शोधकर्ताओं ने 1,00,000 मरीजों के डाटा का एनालिसिस किया और पाया कि 41वें हफ्ते में लेबर पेन इन्यूस करने पर जो नतीजे सामने आए, उनमें सी सेक्शन बढ़ गए, मां प्रीक्लेंपसिया और यूट्रीन रप्चर जैसी समस्याओं से ग्रस्त पाईं गईं, नवजात शिशुओं की मौत के मामले सामने आए और बच्चों को जन्म के समय से ही कुछ बीमारियों जैसे कि रेस्पिरेटरी डिजीजेज और शोल्डल डिस्टोसिया ने घेर लिया। इस रिसर्च के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर चार्ल्स जे लॉकवुड का कहना है, प्राइमरी सिजेरियन डिलीवरी, गर्भ में बच्चे की मौत और दूसरी पेरीनेटल कॉम्प्लीकेशन चिंता का विषय हैं इसीलिए इनसे जज्जा और बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए आर्टीफिशियल पेन इन्यूस करके डिलीवरी कराना कहीं बेहतर है। यह अध्ययन PLOS ONE जर्नल में प्रकाशित हुई हैं। https://www.herzindagi.com/hindi/health/late-for-natural-delivery-better-to-adopt-artificially-induced-pain-for-delivery-article-30360

Comments

Popular posts from this blog

सावन में शिवलिंग में जरूर चढ़ाएं शिव जी को प्रिय ये 5 पत्ते जो आपको भी बनाते हैं हेल्‍दी

फास्‍ट फूड ने आपके पेट की बजा दी है बैंड तो इस तरह खाएं अदरक और सौंफ

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स