बर्फ का पानी पीती हैं तो हो जाए सावधान, बढ़ सकता है आपका वजन
बेशक गर्मियों के मौसम में बर्फ वाला ठंडा पानी पीने में बहुत मजा आता है मगर इसके नुकसान जान कर आप हैरान रह जाएंगी। जी हां, गर्मियों में जब गला सूखता है तो लगता है ठंडा पानी मिल जाए। कुछ लोगों को तो बर्फ से पानी को ठंडा करके पीने की आदत होती है। कुछ महिलाएं बार-बार फ्रिज तक न जाना पड़े इस लिए सुबह से ही कूल पॉट में बर्फ का पानी बना कर रख देती हैं। मगर उन्हें यह नहीं पता होता कि बर्फ का पानी उनके और परिवार के स्वास्थ के लिए कितना हानिकारक है। तो चलिए जानते हैं कि बर्फ वाला पानी पीने से आपको सेहत से जुड़ी किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मोटापा बढ़ाता है
ज्यादा पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिजम फास्ट होता यह बात सच है मगर बर्फ का पानी पीने से ऐसा नहीं होता है। बल्कि ये बॉडी टेम्प्रेचर को कम करता है जिससे बॉडी में कैलोरीज बर्न होने में वक्त लगता है और वजन कम होने की जगह ज्यादा ही होता है।
कब्ज की शिकायत
अगर आप रूम टेम्प्रेचर के हिसाब से पानी नहीं पीती तो आपको कब्ज होने का डर रहता है। क्योंकि ठंडा पानी पीने से पेट टाइट हो जाता है और ऐसे में कब्ज होना बेहद आम बात है। ऐसा जब भी हो तो सबसे पहले ठंडा पानी पीना छोड़ दें और रूम टेम्प्रेचर के हिसाब से पानी पीना शुरू कर दें हो सके तो थोड़ गुनगुना पानी पीएं।
डीहाइड्रेशन
बर्फ का पानी अपकी बॉडी में रिहाईड्रेशन प्रोसेस को स्लो कर देता है। आपने जो भी ठंडा पानी पीती हैं बॉडी को उसे नॉर्मल करने में काफी वक्त लग जाता है। ऐसे में बॉडी को वॉटर लेवल मैंटेन रखने में काफी समय लग जाता है।
कमजोरी बढ़ता है
अगर आप सोचती हैं कि ठंडा पानी पीने से आपके अंदर एनर्जी आ जाएगी तो आप गलत सोचती हैं कि क्योंकि ठंडा पानी पीने से एनर्जी आती नहीं है बल्कि खत्म हो जाती है। हो सकता है ठंडा पानी पीने से आप कुछ देर खुद को रिफ्रेश महसूस करें मगर कुछ ही देर बाद आपको फिर से थकान सताने लगेगी। क्योंकि जो ठंडा पानी आपने पीया है उसे गर्म करने के लिए आपकी एक्सट्रा एनर्जी लग जाएगी।
खाना पचाने में होती है दिक्कत
बर्फ का पानी पीने से आपका पेट भी खराब हो सकता है। इससे आपको पेट में दर्द और एठन की शिकायत हो सकती है। क्योंकि बर्फ का पानी एंटी इनफ्लामेट्री होता है जो रक्तधमनियों को रीट्रैक्ट कर देता है। यह पानी पेट को इतना टाइट बना देता है कि इससे खाना पचाने में दिक्कत होती है।
हार्ट रेट स्लो करता है
बर्फ का पानी हार्ट रेट को स्लो करता है। ऐसा वेगस नर्व की वजह से होता है, यह नर्व गले के पीछे होती है और ठंडे पानी को पीने की वजह से इसमें अचानक ही इनजेशन होने लगता है। इससे हार्ट रेट स्लो हो जाता है और तब तक ठीक नहीं होता जब तक शरीर का टेम्प्रेचर वापिस से सही नहीं हो जाता है।
गला खराब करता है
जिस तरह ठंड के मौसम में आपका गला चोक हो जाता है और सइनस ब्लॉक हो जाता है उसी तरह बर्फ का पानी भी आपके गले पर असर डालता है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि आपकी बॉडी किसी भी तरह के ठंडे पानी या हवा से म्यूकस बनाती है जो बॉडी को गर्म करने के लिए नेचुरल ह्यूमिडफायर होता है। जब आप बर्फ का पानी पीती हैं तो म्यूकस आपकी सांस नली में जमा हो जाते हैं और गला खराब कर देते हैं।
सिर दर्द बढ़ाता है
अगर आपको अकसर सिर में दर्द रहता है तो इसके पीछे आपका आइसक्रीम खाना और बर्फ का पानी पीना हो सकता है। दरअसल बर्फ का पानी स्पाइन में मौजूद कई सेंसेटिव नर्व्स को ठंडा कर देता है जिसका असर आपके ब्रेन पर भी पड़ता है, जिसकी वजह से सिर में दर्द होता है। http://www.narayantransport.com/packers-movers-siddharth-extension.html
Comments
Post a Comment