Skip to main content

‘हमसफर’ देगी दिल्ली से बिहार तक आपका साथ

दिल्ली से बिहार तक का सफर होगा अब बहुत ही आसान क्योंकि इस सफर में ‘हमसफर’ देगी आपका साथ। दरअसल दिल्ली-कटिहार रेलवे स्टेशन के बीच हमसफर ट्रेन चलेगी। पुरानी दिल्ली से 13 अप्रैल और कटिहार रेलवे स्टेशन से इसे 16 अप्रैल से चलाया जाएगा।
बिहार वासियों को हमसफर ट्रेन की यात्रा करने की बेताबी बनी हुई है। चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष के समापन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को 'हमसफर एक्सप्रेस' की सौगात दी है। 
तो चलिए आपको बताते हैं कि हमसफर एक्सप्रेस में क्या-क्या सुविधाएं हैं, इसका किराया कितना है और साथ ही इस ट्रेन का शेड्यूल क्या है। 
humsafar express  Indian railway inside
ये होंगी हमसफर एक्सप्रेस में सुविधाएं 
  • इस ट्रेन की बाहरी बॉडी पर विनाइल कोटिंग होगी और सीटें काफी आरामदायक होंगी। 
  • सभी बर्थ के पास लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था होगी। साथ ही सभी केबिन में कूड़ेदान की व्यवस्था होगी। 
  • सभी डिब्बे के गलियारे के बाहर तीन गंध नियंत्रण प्रणाली और सभी डिब्बों में एक अग्नि संकेतक प्रणाली होगी। 
  • हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित 3 टियर की 16 बोगियां होंगी। ब्रेक, लगेज कम जनरेटर कार की दो बोगियों के अलावा एक पैंट्री कार की बोगी होगी। इस तरह ट्रेन में कुल 19 बोगियां होंगी। 
  • डिब्बे के हर छोर पर जीपीएस प्रणाली होगी। 
  • परिजनों को मिलेगी ट्रेन के वास्तविक स्थान की जानकारी
  • यात्रियों की निजता के लिए लगाया गया है पर्दा 
  • एलईडी की रोशनी से जगमग होंगी बोगियां
  • आधुनिक शौचालय की व्यवस्था
  • सॉप डिस्पेंसर्स और शौचालय के फ्लश के नीचे गंध नियंत्रण प्रणाली
  • शौचालय के बाहरी क्षेत्र और रसोईयान से सटे कूड़ेदान 
  • रेलवे ट्रैकों को मल मुक्त रखने के लिए लगाये गये हैं बायो टॉयलेट 
  • सभी डिब्बों में छह सीसीटीवी कैमरे 
  •  कटिहार से दिल्ली का किराया होगा 1575 रुपये। 
humsafar express  Indian railway inside
हमसफर एक्सप्रेस का शेड्यूल 
हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में दो-दो दिन बरास्ता गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ और कानपुर होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली जंक्शन- कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 1.45 बजे चलेगी व अगले दिन शाम 7.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।
humsafar express  Indian railway inside
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15705 कटिहार दिल्ली जंक्शन चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह 5:40 बजे चलेगी व अगले दिन पूर्वाहृन 11.40 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
हमसफर एक्सप्रेस मार्ग में पूर्णिया, दोराम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, नौगढ़, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यहां आपको बता दें कि सत्याग्रह आंदोलन के सौ साल पूरा होने पर यह ट्रेन चलाई गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

अखरोट खाएं और अस्‍थमा से छुटकारा पाएं

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश