Skip to main content

ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर में कीमोथेरेपी भी बहुत कारगर साबित नहीं होती

ब्रेस्ट कैंसर के सबसे मुश्किल प्रकारों में से एक है ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर क्योंकि इलाज काफी पेजीदा होता है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर और केरोलिंक्स्का इंस्टीट्यूटेट के शोधकर्ताओं का कहना है कि कीमोथेरेपी शुरू होने से पहले ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर काफी आक्रामक हो जाता है और इसका इलाज भी मुश्किल होता है। यह रिसर्च जर्नल सेल में प्रकाशित हुई हैं, जिनसे ब्रेस्ट कैंसर के पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट में मदद मिलेगी।
breast cancer inside

प्रभावी इलाज ना हो पाना एक बड़ी चुनौती

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला सबसे आम कैंसर है। स्वीडन में मिडिल एज की महिलाओं की मौत की यह सबसे बड़ी वजह है। ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (टीएनबीसी) काफी आक्रामक होता है और इसका इलाज भी काफी मुश्किल होता है। ब्रेस्ट कैंसर के कुल मामलों में 15 फीसदी मामले टीएनबीसी के होते हैं। टीएनबीसी के इलाज में कीमोथेरेपी एक अहम कड़ी होती है। इलाज कराए जाने पर या तो कीमोथेरेपी पहले ही कराई जाती है या फिर सर्जरी के बाद। हालांकि टीएनबीसी में कई कीमोथेरेपी ड्रग्स बेअसर साबित होते हैं, लेकिन इलाज प्रभावी तरीके से ना हो पाना एक बड़ी चुनौती साबित होती है। कई साल से शोधकर्ता इस बात को समझने का प्रयास कर रहे हैं कि इस बीमारी में रेजिस्टेंस की समस्या क्यों होती है ताकि वे इसके इलाज को आसान बना सकें।
breast cancer inside
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने टीएनबीसी वाले 20 मरीजों के ट्यूमर टिशु का अध्ययन किया, जिनकी प्रीऑपरेटिव कीमोथेरेपी की गई थी। थेरेपी लिए जाने से पहले, थेरेपी के दो कोर्स के बाद और सर्जरी के बाद टिशु इकट्ठा किए गए।डीएनए एनालिसिस में यह बात सामने आई कि आधे मामलों में इलाज के बाद भी ट्यूमर क्लोन बने रहते हैं। कुल मिलाकर स्टडी यह बताती है कि टीएनबीसी में कीमोरेसिस्टेंस एक पेचीदा प्रक्रिया है। इससे भविष्य में थेरेपी रेसिस्टेंट ट्यूमर क्लोन को पहचानने में मदद मिलेगी और इससे उन मरीजों को फायदा होगा, जिनकी स्थिति कीमोथेरेपी से बेहतर नहीं होती।  https://www.herzindagi.com/hindi/health/chemotherapy-is-not-effective-in-triple-negative-breast-cancer-article-28942

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

अखरोट खाएं और अस्‍थमा से छुटकारा पाएं

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश