सोनम कपूर के स्टाइल को देखकर बनी है यह आइसक्रीम
सोनम को बॉलीवुड फैशनिस्ता के नाम से जाना जाता है जो हर अपने नए लुक के साथ लोगों को चौंका देती हैं। अपने लुक के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना तो कोई सोनम से सीखें। इस बार उन्होंने अपनी इस लुक से Magnum X Pooja Dhingra को अपना फैन बना दिया है।
जानी-मानी pastry chef पूजा ढींगरा बॉलीवुड स्टाइलिश क्वीन सोनम कपूर के स्टाइल को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। उन्होंने हाल ही में सोनम कपूर के स्टाइल से प्रभावित होकरMagnum आइसक्रीम के limited-edition Cannes Cascade को बनाया है।
यह ड्रेस Cannes में पहना था सोनम ने
यहां आपको बता दें कि सोनम कपूर ने यह ड्रेस Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहना था जिसमें वो बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही थीं। वैसे कोई फिल्म फेस्टिवल हो या फिर फैशन शो हर किसी में सोनम कपूर का एक अलग ही स्टाइल होता है। सोनम कपूर के स्टाइल को देख इन्हें बॉलीवुड की फैशनिस्ता कहा जाता है।
पूजा ढींगरा का सोनम कपूर को मैसेज
पूजा ढींगरा का बॉलीवुड की फैशनीस्ता के बारे में कहना है, “सोनम कपूर इंडिया की सबसे स्टाइलिश वुमेन हैं और उनकी Cannes लुक को हमने क्रिएट करने की कोशिश की है और मुझे पूरी उम्मीद है सोनम कपूर को हमारा यह क्रिएशन पसंद आएगा जितना मैंने इसे बनाते टाइम एंजॉय किया था।“
लिज़ा हेडन का स्टाइल भी पूज ढींगरा को आया था पसंद
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस्स में से एक लिज़ा हेडल के स्टाइल से भी pastry chef पूजा ढींगरा काफी प्रभावित हुई थीं। उन्होंने लिज़ा के स्टाइल को भी सोनम कपूर की तरह आइसक्रीम में काफी बेहतरीन तरीके से उतारा था।
Comments
Post a Comment