Skip to main content

सोनम कपूर के स्टाइल को देखकर बनी है यह आइसक्रीम


सोनम को बॉलीवुड फैशनिस्ता के नाम से जाना जाता है जो हर अपने नए लुक के साथ लोगों को चौंका देती हैं। अपने लुक के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना तो कोई सोनम से सीखें। इस बार उन्होंने अपनी इस लुक से Magnum X Pooja Dhingra को अपना फैन बना दिया है। 
sonam kapoor magnum puja
जानी-मानी pastry chef  पूजा ढींगरा बॉलीवुड स्टाइलिश क्वीन सोनम कपूर के स्टाइल को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। उन्होंने हाल ही में सोनम कपूर के स्टाइल से प्रभावित होकरMagnum आइसक्रीम के limited-edition Cannes Cascade को बनाया है। 

यह ड्रेस Cannes में पहना था सोनम ने 

यहां आपको बता दें कि सोनम कपूर ने यह ड्रेस Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहना था जिसमें वो बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही थीं। वैसे कोई फिल्म फेस्टिवल हो या फिर फैशन शो हर किसी में सोनम कपूर का एक अलग ही स्टाइल होता है। सोनम कपूर के स्टाइल को देख इन्हें बॉलीवुड की फैशनिस्ता कहा जाता है। 
sonam kapoor magnum sonam

पूजा ढींगरा का सोनम कपूर को मैसेज 

पूजा ढींगरा का बॉलीवुड की फैशनीस्ता के बारे में कहना है, “सोनम कपूर इंडिया की सबसे स्टाइलिश वुमेन हैं और उनकी Cannes लुक को हमने क्रिएट करने की कोशिश की है और मुझे पूरी उम्मीद है सोनम कपूर को हमारा यह क्रिएशन पसंद आएगा जितना मैंने इसे बनाते टाइम एंजॉय किया था।“ 
sonam kapoor magnum lisa

लिज़ा हेडन का स्टाइल भी पूज ढींगरा को आया था पसंद 

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस्स में से एक लिज़ा हेडल के स्टाइल से भी pastry chef  पूजा ढींगरा काफी प्रभावित हुई थीं। उन्होंने लिज़ा के स्टाइल को भी सोनम कपूर की तरह आइसक्रीम में काफी बेहतरीन तरीके से उतारा था। 

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

अखरोट खाएं और अस्‍थमा से छुटकारा पाएं

आपकी गर्मी की छुट्टियों को एक्साइटेड बनाने वाला है IRCTC, पेश कर रहा है नीलगिरी माउंटेन तक का पैकेज