Skip to main content

ब्रेकफास्ट मे छुपा है हेट स्टोरी 4 की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती का राज़


बॉलीवुड की हीरोइन उर्वशी रौतेला फिल्म हेट स्टोरी 4 से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी खूबसूरत दिखने वाली ये बीटाउन ब्यूटी ऐसा ब्रेक्फास्ट करती हैं जिसकी चमक उनके चेहरे पर नज़र आती है। 
वैसे तो ब्रेकफास्ट हर किसी के लिए जरूरी होता है लेकिन इस भागदौड़ के समय में हम अकसर ब्रेकफास्ट को ठीक से नहीं करते सुबह-सुबह जल्दबाज़ी के चक्कर में हम अकसर जो भी मिलता है वो खा लेते हैं लेकिन बीटाउन की इस ब्यूटी उर्वशी रौतेला के साथ ऐसा नहीं है। 
Herzindagi की रिपोर्टर अनुप्रिया वर्मा के साथ खास बातचीत में उर्वशी ने अपने ब्रेकफास्ट के ऐसे सीक्रेट्स शेयर किए जिसकी वजह से वो इतनी ब्यूटीफुल हैं। 
फिल्म Hate Story 4 की हीरोइन उर्वशी ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से अपनी ग्रेज्युएशन की पढ़ाई पूरी की है और उनके फेवरेट स्ट्रीट फूड हैं गोलगप्पेmomos और दही वड़ा। दिल्ली के मालवीय नगर मार्केट में उन्हें ये सारे street food खाने में बड़ा मज़ा आता था। हीरोइन बनने से पहले उर्वशी दिल्ली की इस मार्केट में अपने ये सारे चटपटे फूड खाने के लिए जाती थी। 

उर्वशी रौतेला के लिए ब्रेकफास्ट है बेहद ज़रूरी

फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली उर्वशी रौतेला ब्यूटी क्वीन हैं। उर्वशी का कहना है कि अगर आप अच्छा खाना खाएंगी तभी आप सुंदर दिखेंगी। दिनभर के खाने से ज्यादा जरूरी होता है आपका सुबह का ब्रेकफास्ट। रात को खाना खाने के बाद आप सो जाते हैं और जब सुबह उठती हैं को आपका पेट खाली होता है इसलिए सुबह के समय आप जो भी खाती हैं उसका असर आपके शरीर पर सबसे ज्यादा पड़ता है। वैसे आपको ये बता दें कि उर्वशी को खाने में अंडे बहुत पसंद हैं तो हमने सोचा क्यों ना आपको अंडे से बनने वाली या पारसी रेसिपी का वीडियो दिखाएं 

उर्वशी रौतेला ब्रेकफास्ट में क्या खाती हैं? 

दिन का सबसे पहला meal उर्वशी रौतेला के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। उर्वशी ब्रेकफास्ट में toast के साथ 3 egg खाती हैं और साथ में एक गिलास दूध या जूस पीना पसंद करती हैं। अगर उन्हें किसी दिन सुबह जल्दी शूटिंग पर जाना होता है तो भी वो अपने ब्रेकफास्ट मिस नहीं करती लेकिन उसकी जगह वो फल और सब्जी जरूर खाती हैं। दिन में वो ब्रेकफास्ट के अलावा भी फ्रूट्स खाना पसंद करती हैं। 
urvashi rautela breakfast diet nside

उर्वशी रौतेला लंच में क्या खाती हैं? 

दोपहर को लंच में उर्वशी 2-3 रोटी और सब्जी खाती हैं। एक बात जो उनकी सबसे खास है वो ये है कि वो लंच में भी घर  से बना खाना ही खाना पसंद करती हैँ। कई बार वो स्वाद के लिए लंच में स्नैक्स भी खा लेती हैं लेकिन खाना हो या फिर स्नैक्स हों अगर घर के बनें हो तभी वो दोपहर को उन्हें खाना पसंद करती हैं। 

उर्वशी रौतेला डिनर में क्या खाती हैं? 

रात को उर्वशी सबसे कम खाना खाना पसंद करती हैं। वैसे आपको बता दें कि रात को खाना खाते ही सोने के नुकसान होते हैं। ऐसे में जब आप रात को कम या हल्का खाना खाती हैं तो वो आसानी से पच जाता है इससे अच्छी नींद आती हैं और अच्छी नींद को beauty sleep कहते हैं ये तो आप जानती ही होंगी। उर्वशी ने हमारी रिपोर्टर अनुप्रिया को ये भी बताया कि वो रात में दाल चावल खाना पसंद करती हैं या फिर वो रात को सिर्फ सूप ही पीती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

आपकी गर्मी की छुट्टियों को एक्साइटेड बनाने वाला है IRCTC, पेश कर रहा है नीलगिरी माउंटेन तक का पैकेज

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश