12 मार्च को पीएम मोदी के साथ बनारस में होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति
हमारे बीच अच्छी केमेस्ट्री, दो महान लोकतंत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों
फिर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अस्सी घाट आएंगे. जहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को एक विशेष क्रूज़ पर सवार होकर बनारस के घाटों की विविधिता और उसकी जीवंतता से परिचय कराएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्पेशल बोट पर सवार अस्सी घाट से और राजघाट के पास खिड़कियां घाट तक जाएंगे.
माना जा रहा है कि इस खास बोट पर ही पीएम संग फ्रांस के राष्ट्रपति चाय पर चर्चा करते हुए भारत और फ्रांस के संबंधों को और भी मजबूती देने पर बात करेंगे. इस दौरान अस्सी से खिड़कियां घाट तक की घाटों में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का दौर चलता रहेगा. जिसे मोदी के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति देखेंगे और भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में भी समझेंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ वाराणसी आए थे तो उन्होंने भी गंगा आरती देखी थी और मंत्रमुग्ध हो गए थे. अब वो फ्रांस के राष्ट्रपति को बनारस के सभी 84 घाटों का भ्रमण करायेंगे.
ये है पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का कार्यक्रम
- दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9.05 बजे वाराणासी के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 10:25 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे.
- 10:50 बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 11:15 बजे मिर्जापुर के दादरा कला पहुचेंगे.
- 11:20 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे.
- 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे.
- 11:25 से 11:45 बजे सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगें.
- 11:50 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना.
- 12:00 बजे मिर्जापुर जिले से वाराणासी के बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 12:25 बजे बड़ालालपुर पहुचेंगे.
- 12:30 बजे बड़ालालपुर हेलीपैड से दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना.
- 12:35 बजे बड़ालालपुर संकुल पहुचेंगे.
- 12:35 से 12:55 बजे तक दीनदयाल हस्तकला संकुल में रहेंगे.
- 1:00 बजे हस्त कला संकुल से हेलीपैड के लिए जाएंगे.
- 1:10 बजे हेलीपैड से डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे.
- 1:30 बजे डीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुचेंगे.
- 1:35 बजे डीएलडब्लू से अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे.
- 1:50 बजे अस्सी घाट पर पहुचेंगे.
- 1:50 से 2:40 बजे नौका विहार करेंगे.
- 2:15 बजे दशाश्वमेघ घाट से होटल गेटवे द ताज पैलेस के लिए रवाना.
- 2:30 बजे होटल गेटवे द ताज पैलेस पहुचेंगे.
- 2:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित है.
- 3:35 बजे गेटवे द ताज पैलेस से डीएलडब्लू के लिए रवाना.
- 4:00 बजे डीएलडब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे.
- 4:00 से 5:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.
- 5:17 बजे डीएलडब्लू से एयरपोर्ट के लिए रवाना.
- 5:40 बजे एयरपोर्ट पर पहुचेंगे.
- 6:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- https://khabar.ndtv.com/news/uttar-pradesh/pm-modi-and-french-president-emmanuel-macron-will-reach-varanasi-on-12-march-1822064?browserpush=true
Comments
Post a Comment