वैष्णोदेवी के लिए 10 समर स्पेशल ट्रेनें, ऑनलाइन व रेलवे विंडो से बुकिंग शुरू


जेएनएन, फिरोजपुर। गर्मी की छुट्टियों में श्रीवैष्णो देवी (कटड़ा) की यात्रा पर आने के लिए लोगों की सुविधा के लिए रेलवे अप्रैल के पहले सप्ताह में कई समर स्पेशल ट्रेंनें चलाएगा। कई होली स्पेशल ट्रेनों को भी समर स्पेशल बना दिया गया है। कई समर स्पेशल ट्रेनों का रूट जम्मूतवी से बढ़ाकर कटड़ा तक कर दिया है। इन गाडिय़ों के लिए ऑनलाइन व रेलवे विंडो से बुकिंग शुरू हो गई है। देशभर से आने वाली यह समर स्पेशल रेलगाडिय़ां पंजाब के कई हिस्सों से होकर गुजरेंगी।
फिरोजपुर मंडल रेलवे के डीआरएम विवेक कुमार का कहना है कि गर्मियों की छुट्टियों में वैष्णो देवी के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। पहले से चल रही ट्रेनों में यात्रियों को दिक्कत न आए इसलिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
कहां से कब चलेंगी ट्रेनें
1. 04401 आनंद विहार से श्रीवैष्णो देवी कटड़ा, मंगलवार, शुक्रवार, 18 जनवरी से 28 जून तक,  04402 श्री वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद विहार, मंगलवार व शुक्रवार, 19 जनवरी से 1 जुलाई तक
 2. 04503 कालका-श्री वैष्णो देवी कटड़ा, वीरवार, 6 अप्रैल से 28 जून तक,  04504 श्री वैष्णो देवी कटड़ा-कालका, वीरवार, 6 अप्रैल से 28 जून तक।
3. 04409 दिल्ली-श्री वैष्णो देवी कटड़ा, मंगलवार, वीरवार व शनिवार, 17 जनवरी से 29 जून तक, 04410 श्री वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली,  मंगलवार, वीरवार व रविवार, 18 जनवरी से 1 जुलाई तक।
4. 04111 इलाहाबाद-जम्मूतवी, बुधवार, 4 अप्रैल से 27 जून तक,  04112 जम्मूतवी-इलाहाबाद, वीरवार, 6 अप्रैल से 28 जून तक।
5. 04971 उदयपुर-जम्मूतवी, शनिवार, 23 फरवरी से 29 जून तक,  04972 जम्मूतवी-उदयपुर, वीरवार, 22 फरवरी से 28 जून तक।
6. 09021 बांद्रा ट्रमिनल-जम्मूतवी, मंगलवार, 16 अप्रैल से 25 जून तक,  09022 जम्मूतवी-बांद्रा ट्रमिनल, मंगलवार, 17 अप्रैल से 26 जून तक।
7. 02071 सीएसटीएम-जम्मूतवी-शनिवार, 2 मार्च से, 02072 जम्मूतवी-सीएसटीएम, रविवार, 4 मार्च से
9. 08791 दुर्ग-जम्मूतवी, रविवार, 7 अप्रैल से 30 जून तक, 08792 जम्मूतवी-दुर्ग, सोमवार, 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक।
10. 02171 सीएसटीएम-जम्मूतवी, शनिवार, 6 अप्रैल से 25 जून तक,  02172 जम्मूतवी-सीएसटीएम, रविवार, 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक।
तीन अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
1. 01707 जबलपुर-अटारी, बुधवार, रविवार, 31 मार्च से 30 जून तक,  01708 अटारी-जबलपुर, बुधवार, रविवार, 1 अप्रैल से 29 जून तक।
2. 04973 दरभंगा-फिरोजपुर, शुक्रवार, 6 अप्रैल से 28 जून तक, 04974 फिरोजपुर-दरभंगा, मंगलवार, 3 अप्रैल से 26 जून तक।
3. 05717 कटिहार-जालंधर शुक्रवार, 5 अप्रैल से 28 जून तक, 05718 जालंधर-कटिहार, शनिवार, 7 अप्रैल से 30 जून तक।
https://www.jagran.com/punjab/firojpur-10-summer-special-trains-for-vaishno-devi-17619652.html

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

आपकी गर्मी की छुट्टियों को एक्साइटेड बनाने वाला है IRCTC, पेश कर रहा है नीलगिरी माउंटेन तक का पैकेज

वजन बढ़ाने की हर कोशिश हो गई है नाकामयाब तो ऐसे खाएं किशमिश