Skip to main content

होली से पहले SBI का ग्राहकों को तोहफा, FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें

होली से पहले SBI का ग्राहकों को तोहफा, FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें
30 जनवरी को स्टेट बैंक ने 1 करोड़ से ज्यादा की जमा पर ब्याज दरों में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। होली से ठीक पहले देश सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों तोहफा दिया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने कुल 9 अवधियों के लिए कराये जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में 0.10 से 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। एसबीआई ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई हैं। नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 30 जनवरी को स्टेट बैंक ने 1 करोड़ से ज्यादा की जमा पर ब्याज दरों में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।
क्या होते हैं टर्म डिपॉजिट
टर्म डिपॉजिट एक दम फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ही होते हैं। अंतर सिर्फ इतना होता है कि 3 महीने या उससे कम समय की अवधि के लिए जमा की गई राशि को टर्म डिपॉजिट और 6 महीने या उससे अधिक समय के लिए निवेश की गई राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बोलते हैं। टर्म डिपॉजिट दरअसल उन निवेशकों के लिए होता है जो अपनी पूंजी पर बिना रिस्क लिए कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। टर्म डिपॉजिट कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक का हो सकता है।
कितने दिन की FD पर कितना ब्याज
बैंक ने सात दिन से लेकर 45 दिनों की अवधि के लिए मौजूदा 5.25 फीसद की दर को बढ़ाकर 5.75 कर दिया है। वहीं, 180 दिन की अवधि से लेकर 210 दिनों की अवधि के लिए मौजूदा 6.25 फीसद को बढ़ाकर 6.35 कर दिया गया है। इसी तरह 211 दिनों की से लेकर एक साल से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.40 फीसद कर दी है। यह दर एक साल की अवधि के लिए 6.25 से बढ़ाकर 6.40 फीसद कर दी है। इसी तरह एक साल से ज्यादा से लेकर 455 दिनों के लिए 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.40 फीसद कर दिया है। बैंक ने 456 दिनों से लेकर दो वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.40 कर दिया है। साथ ही दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है। एसबीआई ने तीन साल से पांच वर्ष से कम की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद और पांच वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है।
https://www.jagran.com/business/biz-sbi-raises-interest-rates-on-retail-domestic-term-deposits-below-rs-1-cr-17591928.html?

Comments

Popular posts from this blog

सावन में शिवलिंग में जरूर चढ़ाएं शिव जी को प्रिय ये 5 पत्ते जो आपको भी बनाते हैं हेल्‍दी

Packers Movers in Ramprastha

फास्‍ट फूड ने आपके पेट की बजा दी है बैंड तो इस तरह खाएं अदरक और सौंफ