महिलाओं को तुरंत एनर्जी देती है लीची, गर्मियों में इसे जरूर खाएं
गर्मियों के आते ही मार्किट में तरह-तरह के फल दिखाई देने लगते हैं। इन फलों में से एक लीची भी है। जी हां लीची का नाम सुनकर बच्चे ही नहीं बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि लीची खाने में ही टेस्टी नहीं होती है बल्कि लीची आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है। खासतौर से महिलाओं के लिए लीची बहुत ही अच्छा स्नैक्स है। यह महिलाओं को दिनभर की थकान के बाद तुरंत एनर्जी देती है। महिलाओं के लिए लीची कैसे फायदेमंद हो सकती है, यह जानने के लिए हमने शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की डाइटिशियन सिमरन सैनी से बात की। तब उन्होंने हमें इसके फायदों के बारे में बताया, आइए जानें। डाइटिशियन सिमरन सैनी ने हमें बताया कि ''लीची में पानी की काफी मात्रा होती है। यह विटामिन सी, पोटेशियम और नेचुरल शुगर का भी अच्छा सोर्स है। इसे खाने से महिलाओं के शरीर मं तुरंत एनर्जी आती है। साथ ही इसे खाने बॉडी में पानी का अनुपात कंट्रोल में रहता है, जिससे पेट को ठंडक मिलती है। डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखने के साथ ही ब्रेन के विकास में भी इसकी अहम भूमिका होती है।' ...