नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर बांग्‍लादेशी प्लेन हुआ क्रैश, 67 यात्री थे सवार

नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि प्‍लेन में 68 यात्री सवार थे और इसमें से 17 यात्री ही बच सके हैं.

नई दिल्ली: नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि प्‍लेन में 67 यात्री सवार थे और 17 यात्रियों को अब तक बचा लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि इस विमान बांग्‍लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी. यह विमान यूएस-बंग्‍ला एयरलांस का है.

एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता बिरेंद प्रसाद श्रेष्‍ठ ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि हालात को जल्‍द काबू में लाया जा सके. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है. 
 http://www.narayantransport.com/packers-movers-delhi.html
https://khabar.ndtv.com/news/world/a-plane-crashes-at-tribhuvan-international-airport-in-kathmandu-nepal-1822794?browserpush=true

Comments

Popular posts from this blog

दिल को रखना है हेल्दी तो खाएं ये फूड आइटम्स

अखरोट खाएं और अस्‍थमा से छुटकारा पाएं

आपकी गर्मी की छुट्टियों को एक्साइटेड बनाने वाला है IRCTC, पेश कर रहा है नीलगिरी माउंटेन तक का पैकेज