Posts

Showing posts from August, 2019
Image
भारतीय रेलवे के कई जरूरी नियम हैं जिन्हें जान लेने से आपको फायदा हो सकता है। कई तो सफर शुरू होने के बाद भी काम आ सकते हैं। Indian railroad primary भारतीय रेलवे यानी सिर्फ किसी इंसान का ही नहीं बल्कि यादों का भी सफर। बचपन की कई यादें रेल से जुड़ी हुई हैं। गर्मी की छुट्टियों में नाना-नानी के घर जाना होता था तो पापा घंटों लंबी लाइन में लगकर रिजर्वेशन करवाते थे। शुक्र है कि टिकट विंडो पर घंटों खड़े होने वाला वो दौर चला गया। भारतीय रेलवे पिछले कुछ सालों में इतना बदल गया है कि अब सुविधाओं को लिए बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। रेलवे से जुड़े कई ऐसे नियम हैं जिन्हें कम लोग जानते हैं, लेकिन अगर उनके बारे में पता हो तो सुविधाएं और बढ़ सकती हैं। Raksha Bandhan हर साल रेल बजट भी बढ़ाया जाता है और इससे सुविधाओं में भी फायदा मिलता है। हालांकि, इन सभी नियमों में समय के साथ बदलाव होता रहता है फिर भी आप रेलवे इन्फोर्मेशन काउंटर से पूछकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। पर यकीन मानिए ये नियम आपके काम जरूर आएंगे। इसे जरूर पढ़ें-भारत के इन रेलवे स्टेशन की है अपनी एक अलग कहानी 1. तत...